इसहाक जुनजानी का पीएम श्री नवोदय विद्यालय में हुआ चयन

0

संकुल स्टाफ एवं स्कूल प्रबंधन ने दी बधाई

बिलासपुर जिले में 18 जनवरी को पीएम श्री नवोदय विद्यालय के चयन के लिए परीक्षा का आयोजन हुआ था जिसमें कक्षा पांचवी में अध्यनरत छात्रों के द्वारा परीक्षा दिलाई गई थी जिसमें से 80 विद्यार्थियों का चयन होना था कल 25 मार्च को पीएम श्री नवोदय विद्यालय का रिजल्ट आया जिसमें प्राथमिक शाला कंचनपुर में अध्यनरत इसहाक जुनजानी का पीएम श्री नवोदय विद्यालय में चयन हो गया इसहाक जुनजानी ने इसका श्रेय गुरुजनो एवं माता-पिता व कठिन परिश्रम को दिया तथा इससे पूर्व बड़े भाई याहया जुनजानी का भी नवोदय विद्यालय में चयन हुआ था उसी से प्रेरित होकर इसकी तैयारी मैंने की थी तथा सफलता प्राप्त हुई प्राथमिक शाला कंचनपुर के प्रधान पाठक विरेन्द्र सिंह राजपूत काशीराम साहू संकुल समन्वयक इम्तियाज जुनजानी, सुनील कौशिक गिरीजा मरकाम उपेन्द्र पोर्ते संकुल समन्वय मझवानी व संकुल के समस्त स्टाफ ने बधाई दी

Leave a Reply

error: Content is protected !!