विधायक निधि से संवरेगी कोटा की सड़कें.. शुक्ला

0

कोटा विधानसभा के गली मोहल्ले अब कीचड से मुक्त होंगे सभी गलियों को सीसी रोड बनाकर संवांरने की जिम्मेदारी जनता ने कोटा विधायक अटल श्रीवास्तव को दी है जिसे वो पूरा कर रहे हैँ उक्त उदगार व्यक्त करते हुए पूर्व जनपद अध्यक्ष संदीप शुक्ला ने ग्राम लहंगाभाटा के सीसी रोड का भूमिपूजन किया
कोटा विधानसभा के ग्रामीणों ने विधायक के क्षेत्रीय दौरे पर गाँवो मे पक्की सड़क की मांग की थी जिसे विधायक अटल श्रीवास्तव ने विधायक निधि से स्वीकृति प्रदान किया
संदीप शुक्ला ने कहा कि कोटा विधानसभा के मतदाताओं ने अपना विश्वास और भरोसा अटल श्रीवास्तव पर जताया है तो विधायक भी अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करते हुए कोटा विधानसभा मे विकास कार्यों मे कोई कमी नहीं होने देंगे विधायक निधि सहित अन्य मदों से ग्रामीणों कि मांग अनुरूप भवन, सड़क, पेयजल व्यवस्था की जाएगी जिससे ग्रामीणों की मुलभुत सुविधाएँ मिल सके
सीसी रोड भूमिपूजन पर पूर्व मंडी अध्यक्ष संदीप शुक्ला, सरपंच महासिंह खुसरो,पूर्व सरपंच किशुन मेश्राम,पूर्व सरपंच बचन खुसरो, संदीप प्रजापति, रामेश्वरम सिँह, दुबे जगत, नारायण सिँह, घनश्याम सिँह, परस पोरते, लाला प्रजापति एवं ग्रामीण जन उपस्थित थे

Leave a Reply

error: Content is protected !!