जल जीवन मिशन से बदल रहा महिलाओं का जीवन

0

चिंताओं से मुक्ति, आजीविका, व घर के कार्यों और परिवार को मिल रहा है ज्यादा समय

कोटा ब्लॉक के कुरुवार ग्राम पंचायत में जल जीवन मिशन के तहत हर घर पानी पहुंचाने पर गांव में ग्रामीणों व अधिकारियों के द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें पंचायत सचिव के द्वारा ग्रामीणों को शपथ दिलाए जिसमें ग्रामीणों से 6 सवाल पूछे गए जिसमें सभी ग्रामीणों ने दोनों हाथ उठाकर उत्साह के साथ उसका जवाब दिया उसके पश्चात स्थानीय जन्मतिथि एवं ग्रामीणों के द्वारा पानी टंकी का फीता काटकर शिलान्नस किया गया तथा सरपंच द्वारा ठेकेदार एवं जल जीवन मिशन अधिकारियों को संपूर्ण कार्य होने की प्रमाण पत्र दिया गया कार्यक्रम का संचालन पंचायत सचिव श्याम सिंह खुसरो ने किया आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नीति के तहत हर घर के आंगन में नल से गिर रही पानी की धार ने महिलाओं का जीवन ही बदल दिया है। जल जीवन मिशन महज हर घर तक पेयजल पहुंचाने की योजना नहीं है। यह दूरस्थ अंचलों और गांवों में महिलाओं की दिनचर्या और जीवन में बड़ा बदलाव ला रहा है। गांवों में परंपरागत रूप से घर में पेयजल और अन्य जरूरतों के लिए पानी के इंतजाम का जिम्मा महिलाओं पर ही है। घर तक पानी की पहुंच न होने के कारण उन्हें हैंडपंपो, सार्वजनिक नलों, कुंओं या अन्य स्रोतों से रोज पूरे परिवार के लिए जल संकलन करना पड़ता है। रोजाना का यह काम बारिश हो या भीषण गर्मी के दिनों में दुष्कर हो जाता है। कई इलाकों में गर्मियों में जलस्रोतों के सूख जाने के कारण दूर-दूर से पानी लाने की मजबूरी रहती है। परिवार के लिए पानी की व्यवस्था हर दिन का संघर्ष बन जाता है। महिलाओं के दिन के कई घंटे इसी काम में निकल जाते हैं। गांव की महिलाओं ने नरेंद्र मोदी व वहां मौजूद सभी लोगों को धन्यवाद दिया

योजना का लाभ पीने के अलावा भी अन्

य कार्यों में किया जा रहा है

जल जीवन मिशन के माध्यम से हर घर में रोज प्रति व्यक्ति जल की आपूर्ति की जा रही है। घर तक जल की सुलभ और पर्याप्त पहुंच से महिलाओं के ‘किचन गार्डन’ (बाड़ी) के लिए भी पानी मिल रहा है। इसके लिए उन्हें अब अतिरिक्त समय और श्रम नहीं लगाना पड़ रहा। इस्तेमाल किए हुए जल का सदुपयोग करते हुए इससे वे अपनी बाड़ी में लगाए सब्जी-भाजी की सिंचाई कर रही हैं। उनका यह काम परिवार के सुपोषण का द्वार भी खोल रहा है।

वित्तीय बजट में भी योजना का रखा गया ध्यान

जल जीवन मिशन के कार्यों के लिए राज्य शासन द्वारा चालू वित्तीय वर्ष के बजट में राज्यांश के रूप में 4500 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है।

Leave a Reply

error: Content is protected !!