पुलिस कप्तान ने ग्रामीणों की शिकायत पर कार्यवाही बेलगहना चौकी में पदस्थ तीन सिपाही हुए सस्पेंड

कोटा ब्लॉक के ग्राम पंचायत आमागोहन निवासी, मूकबधिर दिव्यांग समसुद्दीन को कल अचानक 2 जवान और एक महिला सिपाही द्वारा उसके घर मे घुसकर उसे घसीटने और प्रताड़ित करने की घटना हुई है। जिससे मूकबधिर समसुद्दीन और पूरा परिवार आहत हुआ है ग्रामीणों के द्वारा पुलिस अधीक्षक से शिकायत की गई थी इस पर पुलिस कप्तान ने इन आरक्षक एवं महिला सिपाही को सस्पेंड कर दिया जिसमें आरक्षक 773 दामोदर सिंह व नव आरक्षक 1473 हेमंत चंद्राकर एवं महिला आरक्षक 79 कोमल तिवारी पर गाज गिरी । आपको बता दे की पूर्व में भी बेलगहना चौकी में आरक्षक को बिना किसी जांच के सस्पेंड कर दिया गया था अब पुलिस वालों को अपने विभाग से भरोसा उठता चला जा रहा है

Mobile : 9329593605
9424167393
Email id- [email protected]